Aditya Kumar Daga
Astrologer, Numerologer, chirographer, Vastu Consultant.
ज्योतिष शास्त्र एक कुन्जी की तरह हे आपके अच्छे सुन्दर स्वस्थ भविष्य के घर की।
Gems For Aries – मेष राशि के रत्न
मेष चंद्र राशि, सूर्य राशि या लग्न राशि या जो भी मजबूत हो उसके अनुसार अन्गुठी या उसका पक्खा (pendent) गले में पहन सकते हे। किसी भी ल⁰ग्न या राशि से पंचम, नवम, प्रथम भाव First, Fifth & Ninth
House जो एक पूर्ण त्रिकोण कहलाता है हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता तथा भाज्ञोद्य का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इसमें लग्नेश और भाग्येष अष्ठमेश व द्वादेश भी हें इसलिए ये तीन रतन एक साथ मिलकर उर्जा का श्रोत बनाते हैं जो मेष राशि के त्रिकोण को जागृत करतें है। पंचम भाव की सिंह राशि का मानिक सफलता, संतान सुख, शिक्षा सुख, हुनर व कार्य कुशलता देता हे तो दूसरी तरफ नवम भाव धनु का पुखराज या टोपाज़ भाग्य में वृधि करता हे व धर्म से जोड़ता है तीर्थ यात्राये कराता हैं। लग्नेश- अष्ठमेश मंगल का मूँगा हर मुoसीबत से रक्षा करता है। ये तीनों एक साथ भाग्य, सुख, स्वास्थ्य में वृद्धि करते हे ।
Gems For Taurus – वृषभ राशि रत्न
वृषभ लग्न राशि, चंद्र राशि या सूर्य राशि जो भी मजबूत हो वो पहन सकते हे। मैं उपर लिख चुका हूँ की ये त्रिकोण किस तरह यानी लग्न या राशि से प्रथम, पंचम, नवम भाव First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहुत अच्छा काम करता है! ये उपाय मैंने कई बार आजमाये भी हैं कई अलग अलग लोगों पर जिसमें मुझे निश्चित सफलता मिली हे जबकि उन लोगों के अष्टम तथा द्वादश भाव बेहद खराब थे। कहने का मतलब है कि यदि कुंडली में खराब दशा भी चल रही हो, गोचर अवस्था भी खराब हो, ग्रह भी खराब हों या खराब घर में ग्रह बेठे हो तो भी इस त्रिकोण को मजबूत कर देने से कष्टों का निवारण होता है भाग्य मजबूत बनता है । हीरा + नीलम + पन्ना या जिरकन + नीलमणी + मरगज ये वृष राशि वालों की सब बाधायों को खतम करके व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाता हे ।
Gems For Gemini – मिथुन राशि के रत्न
मिथुन लग्न राशि या मिथुन चंद्र राशि या मिथुन सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये तीन रत्न का पक्खा (Pendent ) गले में पहन सकते हे। ये प्रमाणित है कि किसी भी लग्न या राशि से प्रथम, पंचम, नवम भाव का त्रिकोण ( First, Fifth & Ninth
House ) हमेशा ही प्रगति, कार्य सिद्धि तथा भाग्य वृद्धि का प्रतीक होता है इसलिए उसे मजबूत रखने से कुंडली के ज्यादातर दोष स्वतः कम हो जाते हे या हमेशा के लिये मिट जाते हैं इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! ये मैंने एक Magazine में पढा था और बाद में इसे प्रमाणित भी पाया। मिथुन राशि वालों को सूर्य, शनि तथा बुध व गुरु चारों ही बहुत लाभ करते हैं । इन जातकों को पन्ना, हीरा या जरकन तथा नीलम जरूर पहनना चाहिये। ये अंगूठी में बना कर पहने या गले का पक्खा (Pendent) बनवाकर।
Gems For Cancer – कर्क राशि के रत्न
कर्क लग्न राशि या कर्क चंद्र राशि या कर्क सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये तीनों रत्न (Gems) का पक्खा (Pendent) गले में पहन सकते हैं । प्रथम, पंचम तथा नवम भाव से बना त्रिकोण हमेशा उन्नतिशील होता है ये में ऊपर कह चुका हूँ तथा दु:स्थान में ग्रह होने के बावजूद ये रत्न का संजोग या युति निश्चित लाभ दिलाती है। तोपाज + मूँगा + मुक्ता ये तीन रत्न हाथ की तीन उंगलियों में भी पहन सकते हैं पर ये तीनों एक साथ उर्जा को बहुत बढ़ा सकते हैं और सफलता आसानी से दिला सकते हे । 1+5+9 या 2+6+10 या 3+7+11 या 4+8+12 ये चार त्रिकोण बनते हैं कुंडली में जिसमें पहला ही त्रिकोण ऐसा हे जिसमें से तीनों घर शुभ फलदायी हैं बाकी त्रिकोनो का अध्ययन करने से पता चलेगा की बाकी सब त्रिकोण में उपचय घर हैं या मारकेश के घर। अतः: इस त्रिकोण को सदा मजबूत रखना चाहिए।
Gems For Leo – सिंह राशि के रत्न
सिंह चंद्र राशि या सिंह लग्न राशि या सिंह सूर्या राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये तीन रत्न Gems का pendent गले में पहन सकते हे। ये तीन रत्न हैं मानिक + मूँगा + पुखराज जो इस राशि वालों को सदा पहन कर रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! ये मैंने एक Magazine में एक Ad के रुप में देखा था जो मुझे बहुत अच्छा लगा और ये मैं आप सब के सामने लाने का एक प्रयास कर रहा हूँ । इसे मेने बहुत लोगों पर आजमाया है और मुझे निश्चित सफल प्रमाण मिले । सिंह राशि वालों को शनि, राहु-केतु तथा शुक्र बहुत ज्यादा ही परेशान करते हे अतः उन सभी को ये तीनों रत्नों का पक्खा सदा पहन कर रखना चाहिए। सिंह राशि वालों को राजनीति, समाज सेवा, गोसेवा, आलस्य, बड़े बड़े सपनें देखने की आदत जन्म से ही मिली होती है इसलिये ये लोग कभी बहुत अच्छे रहते हें तो कभी बहुत कष्ट उठाते पाये गये हैं। इन्हें ये तीन रत्नों का पक्खा हमेशा पहन कर रखना चाहिये
Gems For Virgo – कन्या राशि के रत्न
कन्या लग्न राशि या कन्या चंद्र राशि या कन्या सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार लग्नेश का पन्ना, पंचमेश का नीलम हल्के रंग का तथा भाग्येष का हीरा या जरकन ये तीन रत्नों का पक्खा (Pendent ) गले में हमेशा पहन कर रखना चाहिए । या फिर इन तीनों रत्नों की अंगूठियाँ भी पहन सकते हैं। किसी भी लग्न या राशि से First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent कन्या राशि वालों के लिये बहुत जरूरी हे। इस राशि या लग्न के लोगों को मंगल और सूर्य बहुत ही ज्यादा परेशान करता हे, मंगल तो पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता हे यदि दशम भाव मे ना हुआ तो। बचने का सिर्फ एक उपाय की ये पक्खा हमेशा पहने। ये प्रगति के साथ साथ स्वास्थ्य भी ठीक रखता हे। कठिन समय में टिके रहने में मदद करता है। इसी तरह सूर्य भी द्वादेश होने के कारण 3rd, 6th, 8th,12th house में ना बेठा हो तो भयंकर स्वास्थ्य सम्बधी व आयु सम्बधी अनेक समस्या देता है। इसी तरह कन्या राशि या लगन वालों को गुरु भी बहुत परेशानी देता है। सबका उपाय बस एक ही ये तीन रतन पहने सदा ।
Gems For Libra – तुला राशि के रत्न
तुला लग्न राशि या तुला चंद्र राशि या तुला सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये तीन रत्न यानी आसमानी नीलम + ज़रकन + पन्ना उँगलियों में या तीनों का पक्खा (Pendent) गले में पहन सकते हे। किसी भी लग्न या राशि से First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही व्यक्ति के स्वास्थ्य, शिक्षा, सौभाग्य को प्रभावित करते हैं । इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! ये मैंने कमल श्री माली की पत्रिका में पाया था इसके बाद बहुत लोगों पर आजमाया और पूरी सफलता मिली। त्रिकोण के रतन एक साथ जबरदस्त उर्जा पैदा करते हैं और प्रथम, पंचम, नवम तीनों घरों को Activate कर देते हैं। तुला लग्न या राशि के लोग मंगल, सूर्य व चंद्र और केतु के कारण बहुत कष्ट उठाते हैं अतः इन्हें ये सदा पहन कर रखना चाहिए। तुला राशि वालों को सबसे ज्यादा परेशान गुरु करता है और थोड़ा थोड़ा परेशान बुध व मंगल करता है । समय, गोचर फल, गृहों की भाव स्थिति तथा राशियों के उलटे प्रभाव को शमन करने के लिये सबसे अच्छा उपाय ये तीन रत्नों की अन्गुठीयाँ पहनना या Pendent पहनना हे ।
Gems On Scorpio –वृश्चिक राशि के रत्न
वृश्चिक चंद्र राशि या वृश्चिक लग्न राशि या वृश्चिक सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार लग्नेश का मूँगा, पंचमेश का तोपाज या पुखराज, और भाज्ञेश का चंद्रकांत या मूनस्टोन ये तीन Gems की अंगूठी या एक पक्खा (pendent) गले में पहन सकते हे। किसी भी लग्न या राशि से First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहुत अच्छा काम करता है! ये मैंने एक Magazine मे एक Ad के रुप में देखा था जो मुझे बहुत अच्छा लगा और ये मैं आप सब के सामने लाने का एक प्रयास कर रहा हूँ । वृश्चिक राशि वालों को शुक्र सारी जिंदगी सताता हे तथा मंगल सूर्य व चंद्र अपनी अपनी दशा में राजयोग देते हैं। जीवन बहुत तकलीफ़ों में गुजरता हे मगर इनका धैर्य और राग दोनों ही इनके राज योग का इन्तजार करते रहता है । इसलिए जीवन सुख, शान्ती व समृध्धि के लिये ये पक्खा सदा धारण करें। इस राशि या लगन के लोगों को माणिक भी जबरदस्त लाभ देता है। उसे भी सदा पहने।
Gems On Sagittarius – धनु राशि के रत्न
धनु चंद्र राशि या धनु लग्न राशि या धनु सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये तीन Gems यानी तोपाज, मूँगा, माणिक का pendent गले में पहन सकते हे। इन तीनों रत्नों की अन्गुठी भी सदा लाभ करेगी । किसी भी लग्न या राशि से लगन, पंचम, नवम भाव हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! एक बात सदेव याद रखिये – धनु राशि वालों को मेने बहुत मेहनती, कर्मशील, उपासक, धार्मिक, सामजिक, पाया है पर साथ ही बहुत ही कष्टों में देखा है । इस राशि की मित्र राशियाँ ही इनको बहुत कष्ट देती हे- चंद्र राशि व चन्द्रमा, मंगल राशि व मंगल, गुरु राशि व गुरु, शनि राशि व शनि, शुक्र राशि व शुक्र सब समय समय पर परेशानी देते हैं। अधिकांश जीवन कष्ट निवारण, बाधा पृश्मन, में ही गुजर जाता है।
Gems For Capricorn- मकर राशि के रत्न
मकर चंद्र राशि या लग्न राशि या सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार तीन रतन का pendent गले में पहन सकते हे या ये तीन रतन की अन्गुठी भी पहन सकते हे। ये रतन हैं- लग्नेश का हल्के रंग का नीलम + पंचमेश का जरकन + नवमेष का पन्ना । ये तीन भाव किसी भी लग्न या राशि से (First, Fifth & Ninth
House ) हमेशा ही समृद्धि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! ये मैंने एक Magazine में एक Ad के रुप में देखा था जो मुझे बहुत अच्छा लगा और ये मैं आप सब के सामने सर्वार्थ भलाई के लिये लाने का एक प्रयास कर रहा हूँ। मकर राशि या लगन के लिये सूर्य बहुत ही घातक होता है और जातक को कभी भी हृदय घात का सामना करना पड़ सकता है इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है कि इन तीन रत्नों का पक्खा या (Pendent) बराबर धारण कर के रखें।
Gems For Aquarius – कुम्भ राशि के रत्न
कुम्भ चंद्र राशि या कुम्भ लग्न राशि या कुम्भ सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार ये नीलम ( या (लाज वृत या amethyst ) + पन्ना ( या पेरीडोट या मरगज) + हीरा (या जरकन या crystal ) तीन Gems का pendent गले में पहन सकते हे। किसी भी लग्न या राशि से First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही समृध्दि, सुख, सफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है। इन तीनों रत्नों की अन्गुठीयां भी पहन सकते हे। कुम्भ राशि वालों के लिये शनि की एक राशि द्वादश होती हे अतः शनि 3rd, 6th,8th,12th भाव छोडकर कहीं भी बेठा हो नुकसान ही करता हे। व्यक्ति में शनि विरक्त भाव भर देता हे। सूर्य + मंगल इस राशि को बहुत परेशान करते हे। इस राशि वालों का भाग्य तेज़ होता हे मगर इनको हर समय उदासी बनी रहती हे। इसीलिए इस राशि लगन के लोग बड़े बड़े योगी बनते देखे गये हे। बड़े कलाकार भी बनते देखे गये हैं । जो भी हो कुम्भ राशि के लोग दुखी आत्मा नजर आते हैं अतः जीवन मे हंसी खुशी के लिये ये रतन जरूर पहने।
Gems For Pisces – मीन राशी के रत्न ।
मीन राशि कन चंद्र राशि या मीन लग्न राशि या मीन सूर्य राशि जो भी मजबूत हो उसके अनुसार तोपाज + चन्द्रकांत + मूँगा ये तीन रत्नों का pendent गले में पहने या फिर इन तीनों रत्नों की अंगूठी भी पहन सकते हे। किसी भी लग्न या राशि से First, Fifth & Ninth
House हमेशा ही समृध्दि, ससफलता का प्रतीक होता है इसलिए उसे सदा मजबूत रखना चाहिए! इस सिद्धांत पर ये Pendent बहत अच्छा काम करता है! ये मैंने एक Magazine मे। ये सभी चित्र एक पत्रिका में विज्ञापन के रुप में देखा था जो मुझे बहुत अच्छा लगा और ये मैं आप सब की भलाई के लिये सामने लाने का एक प्रयास कर रहा हूँ ।ये देखा गया हे कि मीन राशि वालों को शुक्र बहुत परेशान करता हे तथा प्यार को टिकने ही नहीं देता हे। इन लोगों को रुद्र और शिव की पूजा, आराधना, बराबर करनी चाहिए ।तथा इन लगन या राशि वालों को बराबर रुद्राभिषेक कराते रहना चाहिए।
आदित्य कुमार डागा
About Me
Aditya Kumar Daga
Astrologer, Numerologer, chirographer, Vastu Consultant.
Address :-3B Gopi Bose Lane, Kolkata–12
(Near Back Gate of Loreto Convent BowBazar) Adjacent to Hotel Diamond Plaza
(Timings:- 11 AM To 6 PM ) (Prior Appointment Only)
Whatsapp
WhatsApp No: +91 94773 33055 (Always sms)
Other Contact Numbers :- +918961 42776
Email :-
adityaastroworld@gmail.com;
adityadaga25@yahoo.com
ADITYA KUMAR DAGA IS BY PROFESSION A PROJECT
CONSULTANT, BRAND MARKETING ADVISOR AND MARKET RESEARCH SPECIALIST.
THROUGH MY OWN INTUITIVE POWERS I BECOME AN
ASTROLOGER, PALMIST, NUMEROLOGIST, FACE & BODY READER, HAND WRITING
ANALYST, BODY SIGN ANALYST, PHYSICAL TRAITS ANALYST, FOOT-LINES ANALYST,
MEDIATION PROVIDER AND SPIRITUAL PRACTITIONER,GEM THERAPIST, RUDRAKSH
THERAPIST, MANTRA THERAPIST, YANTRA THERAPIST AND TANTRA THERAPIST.
IN MY EXPERIENCE AND THROUGH MY OWN INTUITIVE POWERS I HAVE COME TO THIS JUDGEMENT BY SURE THAT THIS IS ONLY ASTROLOGY, PALMISTRY, NUMEREOLOGY AND OTHER BRANCHES OF SPIRITUAL SCIENCE LIKE FACE READING, HAND WRITING ANALYSIS, BODY SIGNS ANALYSIS, PHYSICAL TRAITS ANALYSIS, FOOT LINES ANAYSIS, MEDITATION, YOGA ETC ETC WHERE YOU WILL GET REPLY OF THOSE TYPICALLY CONFUSED & COMPLEX QUESTIONS WHICH NORMALLY YOU FAILED TO GET SOLVE OR BE SOLVED.
ASTROLOGY, PALMISTRY, NUMEROLOGY BY ADITYAASTROWORLD
SO EVERYONE ASK ONLY ONE COMMON QUESTION EARLY OR LATER IN LIFE WHETHER HE OR SHE IS CONTROLLED BY SOME DESTINY AND IS THERE ANY ONE WHO CAN READ THIS DESTINY AND FORETELL THEIR FORTUNE. THEN WE SAY YES DEFINITELY.
AT LEAST WE ARE NOT GOD BUT SOME HOW APPLYING OUR INTUITIVE POWER, EXPERIENCE, KNOWLEDGE GATHERED IN LAST 30 YEARS IN OUR JOURNEY OF LIFE AND WE CAN SHARE CERTAIN TIPS OF GETTING YOUR DESTINY PREDICTED OR CAN FORETELL YOUR FORTUNE AS FAR AS POSSIBLE.
NO ASTROLOGER IS 100% ACCURATE BUT WE COULD TRY TO
ACHIEVE ACCURACY WITH OUR DEEP ANALYSIS AND INTUITIVE POWERS.
ASTROLOGY, PALMISTRY, NUMEROLOGY BY ADITYAASTROWORLD
https://adityaastroworld.wordpress.com
SOME COMMON QUESTIONS IN EVERYONE’S MIND ARE
*HOW TO RECOVER FINANCIAL LOSSES, *HOW TO COME OUT FROM DOWNFALL, *HOW TO ACHIEVE & MAINTAIN GOOD MARRIAGE LIFE, *HOW TO SUSTAIN LOVE AFFAIRS & CONVERT IT INTO MATRIMONY HOW TO MAINTAIN SEX LIFE, *HOW TO GET CHILDREN AND SUSTAIN THE MARRIED LIFE, *HOW TO RECOVER FROM CHRONIC DISEASES, HEALTH DISASTER, CHRONIC ILLNESS, *HOW TO RECOVER FROM BAD TIMES, DISASTERS, SOCIAL DEJECTION, LOSS OF REPUTATION, *HOW TO FACE LEGAL MATTERS, LITIGATION, COURT CASES, *HOW TO RECOVER FROM DEPRESSIONS, MELANCHOLIA, STRESS, TENSIONS, *HOW TO MAINTAIN BUSINESS PARTNERSHIP, MAKE BUSINESS AGREEMENTS, BIG DEALS HOW TO ACE FAMILY DISASTERS, LOSS OF FAMILY MEMBERS, ACCIDENTS, *HOW TO FACE ENMITY, PREJUDICES, BIASES, HOW TO MAKE FOREIGN CONNECTIONS, TOURS, SETTLEMENT ABROAD, *HOW TO MAKE SPIRITUAL ENLIGHTENMENT, MEDITATION AND YOGA TO UPHEAVAL LIFE. AND MANY OTHER QUESTIONS.AND SUCH COMPLICATED & COMPLEX QUESTIONS ARE REPLIED BY ADITYA KUMAR DAGA IN MOST EXPLICIT & CLEAR MANNER.
WE HAVE
PROVIDED MANY GUARANTEED SOLUTIONS IN LAST 30 YEARS OF MY SERVICE.
YOU WILL BE
SURPRISED WITH THE RESULTS ON SIMPLE SOLUTIONS & SIMPLE PRACTICES OF SUCH
ASTROLOGY SOLUTIONS.
MY SOLUTIONS ARE VERY SPECIFIED AND RELATED TO *VEDIC MANTRAS, *YANTRAS, *TANTRA ENRICHED YANTRAS IN SPECIAL CASES, *MANTRA ENCHANTED HERBS, *MANTRA ENCHANTED RUDRAKSH, *MANTRA ENCHANTED VASTU YANTRAS AND MANY*MANTRA ENCHANTED HERBAL OILS ETC FOR REMOVAL OF BAD EFFECTS OF MALEFIC PLANETS OR INCREASING THE STRENGTH OF BENEFIC PLANETS OR SIMPLY TO REJUVENATE YOUR LIFE
YOU MAY TAKE DIRECT APPOINTMENT OR EMAIL YOUR DETAILS OF BIRTH OR MAY EMAIL YOUR HAND PRINTS OF BOTH PALMS WITH YOUR PHONE NO AND ADDRESS.
https://adityaastroworld.wordpress.com
ASTROLOGY:-
ASTROLOGY IS THE STUDY OF THE MOVEMENTS AND RELATIVE POSITIONS OF THE CELESTIAL BODIES & THEIR SUPPOSED INFLUENCE ON EVENTS AND CHARACTERS
NUMEROLOGY:-
NUMEROLOGY IS THE STUDY OF THE NUMBERS TO FIND OUT THE HIDDEN MYSTERIES AND MAGICAL EFFECTS AND INFLUENCE OF THOSE NUMBERS ON THE SUBJECT
PALMISTRY:-
PALMISTRY IS THE STUDY OF THE CONTENTS OF PALM-LINES, MOUNTS, SIGNS, ETC AND REVEALS THE PAST, PRESENT AND FUTURE
HERBAL THERAPY:-
TREATMENT OF VARIOUS PHYSICAL & BODY AILMENTS THROUGH
NATURAL HERBS, IT’S ROOTS, STEMS, LEAVES, FLOWERS, SEEDS IS A VERY STRONG
HERBAL THERAPY WHICH GIVE LONG TERM SOLUTIONS OF ANY DISEASE
VASTU:-
VASTU IS THE STUDY OF NATURE WHICH HAS NUMEROUS HIDDEN SOURCE OF ENERGY TO KEEPTHE ATMOSPHERE OF OFFICES, LAND AND BUILDINGS, FLATS & HOUSES CALM AND PROGRESSIVE.
SPRITUAL SCIENCE:-
SPIRITUAL SCIENCES IS THE STUDY OF EFFECTS OF MEDITATIONS, YOGAS, MANTRAS, YANTRAS, TANTRAS AND VARIOUS MYSTERIOUS OCCULTIC SCIENCES
GEMS THEREPHY:-
GEMS AND THEIR VARIOUS FORMS OF YANTRAS, RINGS, & EXTRACTS ARE THE NATURAL SOURCE OF ENERGY AND HAVE TREMENDOUS HEALING POWER OF VARIOUS INCURABLE & CHRONIC DISEASES.
DO U HAVE ANY INCURABLE DISEASES
ADDICTION
ARTHRITIS
ASTHAMA
CHRONIC
COLDS
CONSTIPATIONS
INFLUENJA,TYPHOID
DEPRESSIONS
HEADACHES,
SINUSITIS
DEBILITY,
IMPOTENCE
CANCEROUS
AILMENTS
EPILEPSY
ARE YOU SUFFERING FROM
MENTAL PROBLEMS
ENT
PROBLEMS
HEART
PROBLEMS
RESPIRATORY
PROBLEMS
STOMACH
PROBLEMS
SEX
PROBLEMS
BACK
PROBLEMS
LEGS
AND FEET PROBLEMS
HYSTERIOUS
PROBLEMS
BODY
PROBLEMS
ARE YOU GETTING….
TIRED OF COURT CASES
LONG TIME TRIFLING
DEFAMED
BREAK-UPS IN LOVE & FAMILY
DISPUTES IN PARTNERSHIP
DISPUTES IN LAND & PROPERTY
ARE YOU FACING…
DEMOTIONS
RETRENCHMENTS
HIDDEN ENEMIES
THREATENING
SOCIAL-PROBLEMS
FAMILY PROBLEMS
HOW TO GET….
YOUR LOVE PARTNER?
SUCCESSFULL MARRIAGE?
HIGHER EDUCATION?
PATH OF CARRER?
SUCCESSFULL VENTURES?
PROGRESSIVE JOB?
FINANCIAL SUCCESS?
TIMELY PROMOTION?
JOIN ADITYA’S WORLD OF SPIRITUAL SCIENCE AND GET SOLUTIONS
Aditya Kumar Daga
Astrologer, Numerologer, chirographer, Vastu Consultant.